चतरा, जून 3 -- सिमरिया, निज प्रतिनिध। प्रखंड के लेपो उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय की दो बालिका प्रियंका एवं चंचला का फुटबॉल खेल के लिए आवासीय बालिका केंद्र चतरा में चयन हुआ है। दो माह पूर्व इन बच्चियों का झारखंड स्तर पर फुटबॉल खेल का ट्रायल लिया गया था जिसमें झारखंड के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया, जिसके तहत लेपो विद्यालय के इन दोनों बच्चियों का चयन किया गया। अब यह बच्ची इस क्रीड़ा केंद्र में रहकर फुटबॉल का नियमित अभ्यास करेंगी, जिसके लिए झारखंड सरकार की ओर से इन्हें रहने, खाने, खेलने एवं शिक्षा देने का काम निशुल्क करेगी। इन दोनों बच्चियों की चयन को लेकर शारीरिक शिक्षक अबोध राम ने बताया कि यह दोनों बच्चियां सुदूरवर्ती क्षेत्र एवं गरीब परिवार से आती है। इनका चयन आवासीय क्रीड़ा केंद्र चतरा में होने से मैं काफी खुश हूं, जिसके लिए मैं चतरा जि...