चतरा, अप्रैल 27 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। पर्यटन कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत हजारीबाग जिला में आवासीय बालिका एथलेटिक्स क्रीडा प्रशिक्षण में प्रतिभा चयन खोज, ट्रायल के तहत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय लेपो की छात्रा कांति कुमारी का चयन हुआ है। प्रतिभा चयन ट्रायल में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से बालिकाओं ने भाग लिया, जिसके तहत चतरा जिला से मात्र कांति कुमारी का चयन हुआ। कांति कुमारी चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड अंतर्गत पुण्डरा पंचायत के कान्हुखाप गांव की रहने वाली है। उसके पिता सकेंद्र गंझू मजदूरी कर अपना और बच्चों का जीविकोपार्जन करते हैं। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने मिलकर कांति कुमारी को सर्वप्रथम माला पहनाया और पुरूस्कृत उज्जवल भविष्य का कामना की। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलाव...