चतरा, मई 20 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि।उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय लेपो सिमरिया में 17 मई रात की बीती रात चोरो द्वारा विद्यालय के ताला तोड़कर विभिन्न तरह के सरकारी कागजात, सामग्री एवं नगद रुपया उड़ा ले गए । इस बाबत शिला ओपी मे मामला दर्ज किया गया था। इस बाबत शिक्षक महेंद्र राम ने बताया की 18 मई को रविवार होने के कारण स्कूल बंद था। इस कारण स्कूल के छात्र रितेश जब सुबह बकरी चराने विद्यालय की ओर आया तो देखा कि विद्यालय के गेट का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने तुरंत घर जाकर मोबाइल लाया और दिवार पर लिखें शिक्षक महेंद्र राम के मोबाइल नंबर पर फोन कर जानकारी दिया। इस बीच स्कूल के बाहर खड़ा रह कर निगरानी करते रहा। खबर मिलने के बाद प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक महेंद्र राम के द्वारा विद्यालय आकर देखा गया तो कई सामान बिखरा पड़ा था। विद्यालय के साउंड सिस्टम, ट...