सुल्तानपुर, मई 12 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर कस्बे के फ़िरोज़पुर खुर्द मोहल्ला निवासी सलमान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि लेन-देन के विवाद में उसकी पिटाई की गई। सलमान ने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार की सुबह सब्जी मंडी में उसकी सत्यम सोनकर निवासी छावनी कस्बा दोस्तपुर से लेन-देन को लेकर कहासुनी हो गई थी। उसी दिन शाम को जब वह बैंक रोड पर खड़ा था। तभी सत्यम अपने एक साथी के साथ आया और लात-घूंसों के साथ-साथ लाठी और रॉड से उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसे काफी चोटें आईं। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...