गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- लोनी, संवाददाता। थाना अंकुर विहार क्षेत्र में लेन देन को लेकर व्यक्ति के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की रणजीत विहार गुंजन अपार्टमेंट तरुण ने कुछ समय पूर्व अपने जानकार नरेंद्र को कॉलोनी निवासी शोएब से करीब 20 हजार रुपये उधार दिलवाए थे। इसकी एवज में उन्होंने शोएब को खाली चेक दिए थे। उन्होंने बताया कि रविवार को किसी बात को लेकर शोएब से कहासुनी हो गई थी। जिस पर शोएब उन्हें अपने कार्यालय लेकर पहुंचा। कार्यालय में उसके दो साथी बैठे हुए थे। आरोप है कि तीनों ने मिलकर उनके साथ लाठी, डंडे से मारपीट की। जिससे उन्हें काफी चोट आई। उन्होंने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। बाद में उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने...