महोबा, दिसम्बर 31 -- महोबा, संवाददाता। सराफा की दुकान में व्यापारी और ग्राहक के बीच लेनदेन को लेकर मामूली विवाद के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए बाद में महिलाओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को मामले की तहरीर दी है। वायरल वीडियो में महिलों के साथ अभद्रता कर मारपीट की जा रही है। बुधवार को सराफा बाजार में एक दुकान में आभूषण लेने के दौरान व्यापारी और ग्राहकों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद गाली गलौच का दौर शुरु हुआ और मारपीट में बदल गया। राहगीरों के द्वारा मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक महिलाओं के साथ अभद्रता कर उन्हें लाठी से पीट रहा है। मारपीट के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और मामला...