नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- दिल्ली में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है। पैसों के लेन-देन के विवाद में एक आदमी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों और 100 से ज्यादा कॉल डिटेल की जांच करने के बाद पुलिस ने आरोपी क गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में पैसों के लेन-देन के विवाद में 45 साल के एक आदमी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान 32साल के कलीम के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह पेपर मार्केट इलाके से सटे एक कूड़ाघर के पास एक आदमी का शव मिला। उसके चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया। उसके बाद एक क्राइम टीम को निरीक्षण के लिए बुलाया...