आरा, नवम्बर 10 -- आरा, हि.सं.। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के दक्षिण रमना रोड स्थित होटल के समीप पैसे के लेन-देन के विवाद में स्कॉर्पियो मालिक और उनके बेटे की जमकर पिटाई कर दी गई। इसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। घायलों में नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ला निवासी राजू कुमार शर्मा और उनका 19 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार शामिल हैं। मारपीट का आरोप कायमनगर गांव निवासी स्कॉर्पियो के चालक और उसके साथियों पर लगाया गया है। जख्मी राजू कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी स्कॉर्पियो है, जो भाड़ा पर चलती है। उन्होंने अपने चालक को स्कॉर्पियो के साथ भाड़े में भेजा था। चालक को प्रतिदिन पांच सौ रुपये गाड़ी चलाने का दिया जाता है। उसका डेढ़ सौ रुपये उनके पास बकाया था। लौटने के दौरान ड्राइवर द्वारा स्कॉर्पियो कहीं टकरा दी...