नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, का.सं.। भजनपुरा इलाके में लेनदेन के विवाद के चलते मकान मालकिन और उसकी बेटी ने किराएदार महिला पर हमला कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने घायल महिला का अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मां-बेटी के पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, भजनपुरा के गंगोत्री विहार में किराए के मकान में रह रही 46 वर्षीय मधु शर्मा ने बताया कि तीन मई 2024 को अनीमा गार्गी से 11 माह के लिए मकान किराए पर लिया था। तीन लाख रुपये सुरक्षा राशि जमा की थी। 11 महीने पूरे होने पर जब मधु ने सुरक्षा राशि लौटाने की मांग की, तो विवाद शुरू हो गया। 14 नवंबर को दोपहर करीब 12:10 बजे, कपड़े धोते समय अनीमा ने जानबूझकर मधु पर पानी गिराया। रोकने पर कहासुनी हुई। इसके बाद अनीमा की बेटी प्रिया ने मधु पर डंडे से हमला कर दिया। मां-बेटी न...