पीलीभीत, जनवरी 3 -- पीलीभीत। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक वृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला पूरनपुर रोड पर स्थित प्रत्यायन चालक प्रशिक्षण केन्द्र पर संपन्न हुई। कार्यशाला का आयोजन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) वीरेन्द्र सिंह की अगुवाई में किया गया। कार्यशाला में जिले के परिवहन व्यवसायियों, वाहन स्वामियों एवं वाहन चालकों ने प्रतिभाग किया। सुरक्षित वाहन संचालन व लेन ड्राइविंग से संबंधित व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों, दुर्घटना आंकड़ों एवं उनके दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं तेज गति, गलत ...