फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- पलवल। पुलिस ने लेन ड्राइविंग नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती दिखाई है। दस महीने में 50 हजार से अधिक वाहनों के चालान किए हैं। पुलिस ने वाहन मालिकों से ढाई करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना भी वसूला है। एसपी वरुण सिंगला के मुताबिक सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक अनुशासन को सख्ती से लागू करने के लिए पलवल पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैफिक सेफ्टी के तहत लगातार अभियान चलाया। शहर से लेकर नेशनल हाईवे तक जगह-जगह चालान और चेकिंग की कार्रवाई की गई ताकि लोग निर्धारित लेन में वाहन चलाएं और हादसे कम हों। एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि कई वाहन चालक बार-बार जागरूक करने के बावजूद नियमों की अनदेखी करते हैं और तेज लेन में भारी वाहन चलाकर अपने साथ-साथ दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं। ऐसे चालकों के खिलाफ अब मोटर व्हीकल एक्ट के साथ-साथ जरूरत पड़न...