गुड़गांव, अक्टूबर 3 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। यातायात पुलिस ने लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की है। सितंबर माह के दौरान गलत लेन में वाहन चलाने वाले कुल 16 हजार 89 चालकों के चालान काटे गए, जिनसे 98 लाख 62 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। अभियान पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के नेतृत्व और पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में पुलिस ने दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस-वे, सोहना रोड और द्वारका एक्सप्रेसवे पर ड्रोन और एनएचएआई के कैमरों की मदद से लेन ड्राइविंग का उल्लंघन करने वाले वाहनों की पहचान कर चालान किए। यातायात पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण गलत लेन में गाड़ी चलाना और अचानक लेन बदलना है। इससे न केवल चालक बल्कि अन्य लोगों की जान-माल को भी खतरा हो...