गुड़गांव, मार्च 5 -- गुरुग्राम। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में हाईवे पर वाहन चलाते समय लेन-ड्राइविंग की अवेहलना करने वाले चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की। फरवरी माह के 28 दिनों में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने तीन हजार 334 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने 24 लाख 71 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एक से 28 फरवरी तक अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दिल्ली-जयपुर हाईवे,सोहना एलिवेटेड हाईवे और द्वारका एक्सप्रेस-वे पर ड्रोन की मदद से निगरानी की गई। इस दौरान पुलिस को तीन हजार 334 वाहन चालक लेन-ड्राइविंग की अवेहलना करते हुए ट्रैफिक पुलिस को मिले। ट्रैफिक पुलिस ने मोटर अधिनियम के तहत चालान काटकर कार्रवाई करते हुए 24 लाख 71 हजार रुपये का जुर...