गुड़गांव, नवम्बर 25 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्गों और शहर की सड़कों पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए लेन-ड्राइविंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक प्रभावी विशेष अभियान चलाया है। पुलिस आयुक्त (गुरुग्राम) विकास कुमार अरोड़ा और पुलिस उपायुक्त (यातायात) डॉ. राजेश मोहन की देखरेख में 24 दिन तक अभियान चलाया गया। 24-दिवसीय विशेष अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने गलत लेन में ड्राइविंग करने वाले और अचानक लेन बदलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त निगरानी रखी। अभियान के परिणामस्वरूप पुलिस टीमों ने लेन-ड्राइविंग की अवहेलना करने वाले कुल तरन 630 वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार चालान जारी किए। इन चालानों से कुल 33 लाख 63 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का लक्ष्य गु...