भदोही, जनवरी 27 -- बाबूसराय, हिन्दुस्तान संवाद। औराई थाना क्षेत्र जीटी रोड वाराणसी सीमा स्थित बाबूसराय में सोमवार को दोपहर में भीषण सड़क हादसा हुआ। दो कारों की आपस में हुई भिड़ंत में 40 वर्षीय एक अज्ञात चालक की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हुए। सभी को सीएचसी औराई में भर्ती कराया गया, जहां पर दो की हालात नाजुक होने पर अन्यत्र रेफर कर दिया गया। उधर, वाहनों के साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। एक स्वीफ्ट कार चालक वाराणसी से प्रयागराज की ओर जीटी रोड के दक्षिणी लेन से तेज गति से जा रहा था। बाबूसराय वाराणसी एवं भदोही जिले के बार्डर पर पहुंचने पर अचानक से उसका नियंत्रण खो गया और वह डिवाइडर को क्रास करते हुए उत्तरी लेन पर पहुंचा और प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही स्कार्पियो में जा टकराया। स्वीफ्ट कार के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ग...