नई दिल्ली, अगस्त 13 -- लेनोवो ने इंडियन मार्केट में अपने दो नए पैड को लॉन्च किया है। कंपनी के इन नए पैड का नाम Lenovo Idea Tab 5G और Lenovo Tab है। लेनोवो आइडिया टैब 5G की शुरुआत कीमत 17999 रुपये है। वहीं, लेनोवो टैब की कीमत 10,999 से शुरू होती है। इन टैब को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर, लीडिंग ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। आइडिया टैब 5G ग्रे और लेनोवो टैब पोलर ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। कंपनी के नए टैब 7040mAh तक की बैटरी और 11 इंच तक के डिस्प्ले के साथ आते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में।लेनोवो आइडिया टैब 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस टैब में 2.5K रेजॉलूशन के साथ 11 इंच का डिस्प्ले दे रही है। टैब में ऑफर किए जा रहे डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसमें आपक...