नई दिल्ली, मार्च 4 -- लेनोवो ने भारत में अपने नए Copilot+ लैपटॉप- ThinkPad X9 14 Aura Edition को लॉन्च कर दिया है। विंडोज 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करने वाले इस लैपटॉप में 14 इंच का OLED डिस्प्ले और इंटेल कोर अल्ट्रा (सीरीज 2) प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी इस कोपायलट+ लैपटॉप में ऑन-डिवाइस एआई फीचर्स का सपोर्ट दे रही है। थिंकपैड X9 के रिडिजाइन्ड ऑरा एडिशन ऐल्युमिनियम फ्रेम के साथ आता है और यह MIL-STD-810H स्टैंडर्ड बिल्ड-क्वॉलिटी भी ऑफर करता है। लेनोवो का यह नया टैब 32जीबी तक की रैम और 2टीबी तक के SSD के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 1,37,255 रुपये है। इस लैपटॉप को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स और ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स लेनोवो के इस लैपटॉप में आपको WUXGA और 2.8K रेजॉलूश के ...