मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के लेनिन चौक पर इस बार 70 फीट ऊंचे पूजा पंडाल का बंगाली लुक भव्य और आकर्षक होगा। खड़ी अवस्था में मां की 12 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा रौद्र रूप में होगी। मां की सवारी शेर 11 फीट ऊंचे महिषासुर पर हमला करता दिखाई देगा। वहीं, पूजा पंडाल में मुविंग में देवताओं को बंदी बनाने पर मां दुर्गा अपनी विकारल रूप में प्रकट होती और महिषासुर का वध करती दिखाई देंगी। मनीष कुमार मुविंग का प्रर्दशन करेंगे। सप्तमी से दशमी तक संध्या सात बजे से मुविंग चलाया जाएगा। इस बार अल्पना दुर्गा पूजा समिति यहां 58वां पूजा समारोह मना रही है। लेनिन चौक से छाता चौक तक रहेगाा सजावट पूजा समिति के अध्यक्ष 79 वर्षीय कामेश्वर प्रसाद सिंह 37 वर्ष से पूजा समिति का नेतृत्व करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरिशंकर ...