नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- - आठ माह पहले विवाद होने पर छोड़ी थी नौकरी - बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया नई दिल्ली, का.सं.। पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ ने बुधवार को राजा गार्डन फ्लाईओवर पर हुई लूट के मामले को सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लूट की वारदात को पूर्व कर्मचारी के इशारे पर अंजाम दिया गया है। जांच में सामने आया कि आठ माह पहले उनके बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने नौकरी छोड़ दी थी। विवाद का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर 13 अप्रैल तड़के 3:30 बजे वारदात को अंजाम दिया था। पकड़े गए आरोपियों में तुषार, करन, आशू और अरुण शामिल है। पुलिस को इसके एक अन्य साथी सावन की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...