गुड़गांव, मई 28 -- गुरुग्राम। रुपयों के लेनदेन को लेकर बहरामपुर रोड पर एक युवक की कार को रोककर चार-पैर युवकों ने उसके ऊपर लाठी-डंडों और सरियों से हमला कर दिया। कार के शीशे तोड़ डाले। हमले में युवक के दोनों पैर टूट गए। ग्वाल पहाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पलवल के हसनपुर के गांव काशीपुर निवासी अशोक ने ग्वाल पहाड़ी पुलिस चौकी में शिकायत दी कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। 22 मई को राजस्थान के भिवाड़ी में रिश्तेदारी में गया था। 23 मई को सुबह पौने नौ बजे गांव बंधवाड़ी निवासी संजीव का उसके पास फोन आया। उसे बोला कि रुपयों के लेन-देन को लेकर बात करनी है। इसको लेकर वह व उसका मामा प्रमोद गांव बंधवाड़ी पहुंच गए। संजीव उर्फ सन्नी ने उन्हें अपने घर के बाहर कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इसके बाद संजीव और गुजरा नाम का युवक उनकी कार में बैठ गए। उन्होंने कहा कि...