लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- पैसे के लेनदेन के विवाद में थाने लाया गया, एक युवक वहां से गायब हो गया। मां ने पुलिस पर युवक को गायब करने का आरोप लगाया है। एक बार उसके थाने से भाग जाने की बात कही गई। उधर एसओ ने युवक के पुलिस कस्टडी से भागने से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि पिता के आने से पहले ही युवक थाने से चला गया था। तीन दिन से दबे इस मामले में मझगईं थाने के खैरहना के गड्डीपुरवा गांव निवासी किशन पांडे के बेटे विशाल पांडे का खालेपुरवा निवासी लवकुश से पैसों के लेनदेन का विवाद था। बताया जाता है कि लवकुश की आनलाइन शिकायत पर 26 अगस्त की रात दो पुलिसकर्मी विशाल को थाने पकड़ लाए थे। विशाल की मां मीना के मुताबिक पुलिस ने बेटे को छुड़ाने के लिए पति से पैसे की मांग की। अगले दिन थाने पहुंचे किशन ने बेटे के बारे में पूछा तो पुलिसकर्मियों ने उसके थाने ...