प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 21 -- मानिकपुर थाना क्षेत्र के अतौलिया गांव निवासी शिव शंकर तिवारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 19 नवम्बर की शाम करीब 4.30 बजे कुंडा से घर जा रहा था। मियां का पुरवा के सामने दिनेश पटेल की दुकान पर ब्रेड पकौड़ा खाकर 100 रुपये का नोट दिया। लेकिन दुकानदार ने कहा, उसने 50 का ही नोट दिया है। इसका विरोध करने पर दुकानदार ने अपने छह साथियों को बुलाकर लाठी व राड से उसे पीटा। इससे उसकी आंख भी चोटिल हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दिनेश पटेल निवासी मियां का पुरवा को नामजद करते हुए छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...