बदायूं, जनवरी 3 -- उझानी। व्यवसाय में लेनदेन को लेकर गद्दी टोला निवासी नवल किशोर ने अपने ही व्यवसायिक एक साथी पर लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद जान माल का खतरा जताया है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जान शुरू कर दी है। पीड़ित का कहना है कि कस्बे के ही एक व्यक्ति के साथ उसका व्यवसाय चलता था। जिसमें लेनदेन को लेकर विवाद हुए विवाद के बाद पिछले दिनों समझौता भी हो गया था। पीड़ित का आरोप है उसके व्यावसायिक साथी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग उसके पास है। 30 दिसंबर को उसने दो नकाबपोशों को तमंचा लेकर उसके पास भी भेजा था। जिनकी संदिग्धता भांपते हुए सतर्कता से बच गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...