बदायूं, सितम्बर 23 -- बदायूं। क्षेत्र के सहोरा गांव में रुपये के लेन-देन को लेकर सोमवार को गंभीर स्थिति पैदा हो गई। आरोप है कि एक युवक का गांव के ही कथावाचक राजेश के बीच रुपयों की मांग को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर युवक ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना का वीडियो ग्रामीणों ने बनाया, जो बाद में पुलिस के पास पहुंचा। युवक के कथावाचक पर रुपये निकल रहे थे। कई बर रुपये मांगे लेकिन हर बार कथावाचक टाल देते थे। कथावाचक गांव में टैंट का कारोबार भी करहे हैं। जिस पर युवक ने टैंट की 20 कुर्सी रख लीं। राजेश ने टेंट की 20 कुर्सियां वापस लेने की कोशिश की, जिस पर युवक ने रुपये लौटाने की मांग की। इसी झगड़े के दौरान युवक घर से तमंचा निकालकर कथावाचक पर एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग कर दी। इससे गांव में भगदड़ मच गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने फायरिंग का वीड...