बदायूं, दिसम्बर 13 -- बिल्सी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सहसपुर गांव में रुपये के लेन-देन और काम को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़िता सविता देवी पत्नी अवनेश कुमार सिंह ने घटना की तहरीर थाना बिल्सी में दी, जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सविता ने बताया कि गांव के ही वीरेंद्र पुत्र तुरसीराम ने पांच नवंबर 2025 को अपने पुत्र की शादी के लिए उनके पति अवनेश से एक लाख रुपये उधार लिए थे और राजमिस्त्री का काम करने की बात कही थी। तहरीर में उल्लेख है कि वीरेंद्र ने कुछ दिन काम किया और 3500 रुपये ले लिए, लेकिन बाद में काम पर आना बंद कर दिया। छह दिसंबर की शाम करीब सात बजे जब अवनेश ने रुपये या काम के बारे में बात की, तो विवाद बढ़ गया। आरोप है कि इसी दौरान हुई कहासुनी में वीरें...