बिजनौर, अक्टूबर 15 -- नगर के विदुर कुटी रोड पर एक महिला और डॉक्टर के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट में महिला घायल हो गई, जबकि डॉक्टर भी घायल हो गया। मारपीट के दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने डॉक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। शहर कोतवाली के मोहल्ला भाटान निवासी व हाल निवासी बक्शीवाला रोड गुलअफ्शा (26 वर्ष) की शादी करीब पांच साल पहले किरतपुर निवासी मौ. इरशाद के साथ हुई थी, जिससे एक छोटी बेटी भी है। पारिवारिक विवाद के चलते दोनों के बीच दो माह पहले तलाक हो गया था। तलाक के बाद अदालत से समझौता होने पर पति इरशाद ने गुलअफ्शा को एक लाख दस हजार रुपये दिए थे। गुलअफ्शा का कहना है कि उसने समझौते में मिली रकम विदुर कुटी रोड पर आंखों का क्लीन...