अंबेडकर नगर, नवम्बर 7 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के तिघरा में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने के मामले में अब हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल तेज कर दी है। हत्या का कारण लेनदेन का विवाद बताया जा रहा है। पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के थाना अहिरौला के हांसापुर की तारा यादव पत्नी स्व.रामजी यादव ने दिए तहरीर में कहा है कि उसके पुत्र राज कमल यादव उर्फ बंटी का काली प्रसाद जायसवाल पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी अहिरौला व राम सिंह उर्फ बड़े टिल्लू पुत्र रामअजोर यादव निवासी हांसापुर से रुपए का लेनदेन था। इनके दो अन्य साथी अवनीश यादव पुत्र सतगुरु दयाल यादव निवासी हांसापुर और पंकज गिरी पुत्र रवींद्र गिरी निवासी बिसुनपुर थाना अहिरौला मनबढ़ एवं दबंग किस्म के व्यक्त...