कानपुर, फरवरी 27 -- कानपुर। चकेरी में एक कपड़ा व्यापारी ने लेनदेन के विवाद में दुकानदार व उसके साथी पर मारपीट करने का आरोप लगाया। शोर-शराबा सुन पड़ोसी दुकानदारों ने बीचबचाव कराया। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया है। कर्नलंज निवासी मो़ हस्सान के अनुसार, उन्होंने वर्ष 2024 में लालबंगला नई सब्जी मंडी स्थित दुकानदार इमरान को करीब 52 हजार रुपये का माल उधार में दिया था। इस पर इमरान ने कुछ माह पहले केवल नौ हजार रुपये ही दिए थे। बाकी का 43 हजार रुपये देने में टालमटोली करने लगा। इस पर हस्सान ने इमरान को टोकना शुरू किया तो इमरान ने बुधवार को उन्हें अपनी दुकान बुलाया। इमरान ने रुपये न देने की बात कहकर विवाद किया। फिर अपने साथी अयान के साथ मिलकर हस्सान से मारपीट की। इलाकाई दुकानदारों के आने पर आरोपितों ने धमकी दी। थाना प्रभ...