अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के बरौला जाफराबाद में रुपए के लेनदेन में एक युवक को बेरहमी से पीट दिया। अचेत अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बरौला जाफराबाद संजू वर्मा की घर के पास ही बैट्री की दुकान है। आरोप है कि बीते दिनों सर्वोदय नगर निवासी युवक ने बैट्री उधार ली थी। रविवार को वह रुपए लेने गया था। तभी आरोपी पक्ष ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर दी। गंभीर रूप से घायल संजू कुछ ही देर में अचेत हो गया। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सुनील,विपुल और आशीष समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...