गोरखपुर, मार्च 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ सावंददाता। राजघाट इलाके के अमरूद मंडी में किराए के मकान में युवक की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि लेनदेन के विवाद में साथी मजदूर ने ही हत्या की है। हत्या के बाद आरोपित मजदूर बगल में ही सो गया। आरोपित पर केस दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान सिकरीगंज इलाके के दुधरा निवासी विजय अग्रहरि उर्फ डीएम के रूप में हुई है। मृतक के भाई योगेन्द्र अग्रहरी ने पुलिस को बताया कि छोटा भाई डियम उर्फ विजय अग्रहरी (32) विगत 15 वर्षों से अमरुद मंडी चकरा अव्वल थाना राजघाट में विरेन्द्र निषाद पुत्र मोहन निषाद के मकान में रहता था। रविवार की रात करीब 10 बजे पता चला कि रात 9 बजे के आस पास छत पर सोने गया तो विजय कि उर्फ डियम की लाश छत पर उसके सोने वाले विस्तर पर मिली लाश के बगल में कुल्हाड़ी भी है। ...