रामपुर, सितम्बर 28 -- गांव तालिकाबाद निवासी राजेश के अनुसार उसका पड़ोस के युवक से रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी को लेकर शनिवार को कहासुनी हो गई थी। इसी को लेकर आरोपी ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। इससे उसका सिर बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर उपचार के लिए रामपुर रेफर कर दिया गया। कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि इस मामले में तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...