अलीगढ़, अप्रैल 19 -- -बन्नादेवी क्षेत्र के एक इलाके की घटना, महिला से छेड़छाड़ का भी आरोप -तमंचों की बट, डंडे व धारदार हथियारों से किए वार, कई राउंड फायरिंग अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी क्षेत्र के एक इलाके में दो दिन पहले लेनदेन के विवाद में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति ‌‌व उसके परिवार से मारपीट कर दी। आरोप है कि तमंचों की बट, डंडे व धारदार हथियारों से वार किए। कई राउंड फायरिंग भी की। महिला से छेड़छाड़ भी की गई। पुलिस ने पूर्व पार्षद समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बन्नादेवी क्षेत्र के एक इलाका निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा है कि बुधवार को उनका ड्राइवर क्षेत्र में बंटी के मेडिकल स्टोर पर गया था। वहां रुपये के लेनदेन को लेकर बात रही थीं। तभी बंटी व दुष्यंत ने पूर्व पार्षद अशोक कुमार को फोन करके बुला लिया।...