बागपत, जून 27 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर गठीना गांव में दूध के लेनदेन को लेकर दूधिया और उसके पिता को हमला कर घायल कर दिया गया। घायलों को सीएचसी पर उपचार दिलवाया गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। दूधिया राशिद ने बताया कि राजसिंह के बेटे गोपाल ने उससे दूध उधार ले रखा है। इसके बदले 23 जून को वह दूध लेने राजसिंह के घर जा रहा था। आरोप लगाया कि गोपाल ने दूध देने से मना कर दिया और रुपये मांगने पर गाली-गलीज कर फावड़े से हमला किया। किसी तरह बचकर वह पिता यासीन के पास पहुंचा, तो गोपाल ने उसके पिता के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने घायल बाप-बेटे को सीएचसी उपचार दिलवाया। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि हमलावर गोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...