कानपुर, फरवरी 17 -- कल्याणपुर। रावतपुर के नमक फैक्ट्री चौराहा स्थित शराब ठेके पर हुए विवाद के बाद दबंगों ने युवक की कार पर फायर झोंक दिया। युवक बाल बाल बचा। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बर्रा ए ब्लॉक निवासी विकास सिंह के मुताबिक, रविवार रात वह अपने मामा के साथ नमक फैक्ट्री चौराहा स्थित शराब ठेके पर शराब लेने गया था, तभी वहां खड़ा सुभाष शक्ला, अशरफ अली खान व उनके साथी मामा से गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि जब वह अपनी कार में बैठे तो अशरफ व सुभाष ने हत्या की इरादे से उनपर गोली चला दी। लेकिन, तभी सीट गिराकर पीछे झुक जाने के चलते उनकी जान बच गई। वहीं, गोली दोनों ओर के शीशों को छेदती हुई पार निकल गई। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में भी ले लिया है। रावतपुर थाना प्रभारी ...