सीतामढ़ी, मई 17 -- बोखड़ा। थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव में गुरुवार की देर शाम रुपए की हिसाब को लेकर किराना दुकानदार को गोली मार दी । गोली लगने से दुकानदार बुरी तरह से जख्मी हो गया। स्वजनों एवं स्थानीय लोगों ने गोली लगने के बाद किराना दुकानदार मो शमीम साह को ईलाज के लिए सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है की शमीम को तीन गोली लगी है। अस्पताल के चिकत्सिक डॉ वरुण ने बताया कि तीन गोली आरपार हुई थी। ऑपरेशन कर उसे स्टेबल कर दिया गया। बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। परिजनों के अनुसार पटना के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जख्मी शमीम नानपुर थाना क्षेत्र के बाथ असली गांव का रहने वाला है। वह बोखड़ा थाना क्षेत्र के पोखरैरा अनुसूचित जाति मोहल्ला के पास मोड़ पर किराना की दुकान करते हैं। परिजन ने बताया कि गुरुवार क...