कौशाम्बी, जुलाई 20 -- रुपयों के लेनदेन के विवाद को लेकर पड़ोसी सगे भाइयों ने दंपती की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नादिरगंज गांव की रहने वाली मंतोषी देवी ने बताया कि पड़ोसी सगे भाइयों से रुपयों के लेनदेन को लेकर उसके पति दशरथ का विवाद चल रहा है। इसे लेकर वह आएदिन गाली-गलौज करते हैं। पीड़िता की मानें तो 18 जुलाई की सुबह आरोपी लवकुश, चांद बाबू व छोटू अपशब्द कह रहे थे। विरोध करने पर पति की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पीड़िता को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों की जान बचाई। संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल दंपती का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...