अमरोहा, नवम्बर 22 -- जोया। असम से बांस लादकर पंजाब रवाना हुआ चालक ट्रक लेकर अपने घर आ गया। इसके बाद पंजाब से कारोबारी और उसके भाई को घर बुलाकर मारपीट की। पुलिस ने मामले में ट्रक चालक समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। पंजाब के पटियाला जिले के कस्बा गाजी सालार के रहने वाले बलराज सिंह मशरूम का कारोबार करते हैं। बीते फरवरी माह में बलराज सिंह ने असम से बांस खरीदा था, जिसे पंजाब तक पहुंचाने के लिए उन्होंने असम के जिला दारंग के एक ट्रांसपोर्टर का ट्रक बुक किया था। ट्रक का चालक अमरोहा जिले की डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव जिवाई का रहने वाला रिजवान है। किराए के 60 हजार रुपये बलराज सिंह ने ट्रांसपोर्टर को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए थे। लेकिन, असम से माल लादकर निकला रिजवान पंजाब नहीं पहुंचा। तय तारीख के दौरान नहीं पहुंचने पर बलराज सिंह ने ट्रांसपोर...