मथुरा, अप्रैल 24 -- पैसों के लेन-देन को लेकर चल रहे विवाद में शख्स को न केवल मारा-पीटा गया, बल्कि गले से सोने की चेन और नगदी छीन ली। पीड़ित ने एक अभियुक्त को नामजद करते हुए मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है। चेतन दीक्षित पुत्र दाऊजी दीक्षित हाल निवासी मन्दाकिनी के पीछे, सरस्वती विहार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह 17-18 अप्रैल की रात को अपने मामा के साथ होटल से घर पर जा रहा था। श्रीराम आश्रम, मन्दाकिनी के पीछे बुलेट पर दो युवक आये, जिनमें कपिल ने मारा-पीटा। आरोप है कि पहले उसकी बाइक में तोड़ फोड़ की और उसके बाद गले से गोल्ड चेन व करीब नौ हजार रूपये छीन लिये। आरोपित ने सिर में डंडा मारकर घायल कर दिया। रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया है कि उसका कपिल से पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...