मेरठ, जून 24 -- कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय बहलीम में रविवार रात लेनदेन को लेकर कपड़ा कारोबारी के मकान पर फायरिंग की गई। कारोबारी ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मृतक हिस्ट्रीशीटर के बेटे और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय बहलीम निवासी कपड़ा व्यापारी हाजी नदीम ने आरोप लगाया कि लिसाड़ीगेट नीचा सद्दीकनगर निवासी आजेन उर्फ अंडा खालिद पिछले काफी समय से उन्हें व्हाट्सएप पर कॉल कर पांच लाख की रंगदारी मांग रहा है। आजेन हिस्ट्रीशीटर रहे मृतक खालिद उर्फ अंडा का बेटा है। हाजी नदीम ने कहा कि रविवार रात वह अपनी रिश्तेदारी में गए थे। आजेन दो साथियों के साथ स्कूटी से नदीम के घर पहुंच गया। उस समय नदीम के पिता और भाई सलीम, अरशद व मोहसिन घर पर ही थे। आजेन न...