लखनऊ, मई 16 -- गुड़ंबा पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग का काम करने वाले व्यवसायी दिव्यांशु का अपहरण कर 40 हजार रुपये लूटने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूटे गए रुपये भी बरामद कर लिए हैं। इंस्पेक्टर गुड़ंबा प्रभुतेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में मलिहाबाद का अनिल राज, जैनुल आब्दीन, पारा निवासी अनिकेत द्विवेदी है। तीनों को लोकेशन के आधार पर बेहटा इलाके से किसानपथ फ्लाईओवर अंडर पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के खिलाफ सीतापुर के रहने वाले दिव्यांशु ने मुकदमा दर्ज कराया था। दिव्यांशु शेयर ट्रेडिंग का काम करते हैं। दिव्यांशु का आरोप था कि गुरुवार को वह गुड़ंबा में थे। इस बीच थार सवार अनिर राज, जैनुल आब्दीन और अनिकेत ने उन्हें रोका और गाली-गलौज कर पीटने लगे। इसके बाद था...