रुडकी, जून 9 -- रविवार देर रात मंगलौर के मोहल्ला इस्लामनगर में लेनदेन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान चाकू लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना रविवार रात को हुई, जब लेनदेन को लेकर मोहल्ला इस्लामनगर में दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इस दौरान एक पक्ष ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर शांति कुम...