मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 23 -- थाना क्षेत्र के गांव के एक युवक से मोटरसाईकिल चेकिंग के नाम पर पैसे लेने का आडियो वायरल होने से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया।ऑडियो वायरल होते ही आनन फानन मे दरोगा द्वारा युवक को पैसे वापस की बात भी कही जा रही है। चरथावल क्षेत्र की एक चौकी के दरोगा द्वारा बाईकों की चेकिंग की जा रही थी एक युवक द्वारा चौकी क्षेत्र से माड़िफाई स्प्लेंडर बाइक को वहा से गुजारा गया तो चेकिंग कर रहे दरोगा द्वारा बाइक की चेकिंग की गयी और चेकिंग के दौरान युवक से कुछ रुपए चेकिंग के नाम पर ले लिए गए।जिसके बाद पैसे लेने का आडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया।ऑडियो वायरल होते ही सब इंस्पेक्टर द्वारा पैसे वापिस देने का आडियो भी कुछ ही देर बाद वायरल हो गया।इस दौरान युवक को दरोगा द्वारा धमकी और गली गलौज भी देने का आरोप है और युवक की बाइक को भी सीज कर दिय...