सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना दोस्तपुर क्षेत्र के गोपालपुर खुर्द में पुराने लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद मारपीट तक पहुंच गया। शोभा देवी ने आरोप लगाया कि गांव के ही रामकरन से पैसों का पुराना विवाद है। इसी मामले में एक मुकदमा भी चल रहा है। शोभा देवी का कहना है कि 25 सितंबर की रात करीब 7:30 बजे उनके पति की गैर मौजूदगी में विपक्षीगण घर पर पहुंचे और उनके बेटे अंगद को गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से पीट दिया। बीच-बचाव करने पर उनकी नातिन को भी मारा-पीटा गया। बाद में जैसे ही उनके पति घर पहुंचे तो उन्हें भी गाली देते हुए लात-घूसों व डंडों से पीट दिया। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...