बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- नरौरा थाना क्षेत्र के एक उपनिरीक की सोशल मीडिया पर रुपये के लेनदेन का ऑडियो वायरल होने पर ऑडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। ऑडियो में लेनदेन की बातचीत हो रही है। उप निरीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। नरौरा थाना प्रभारी ने गंगा प्रसाद आर्य ने बताया कि अनोखेलाल नरौरा थाने में उप निरीक्षक है, जिसकी ऑडियो वायरल हो रही है। आला अधिकारियों ने विडियो का संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक अनोखेलाल के खिलाफ लाइन हाजिर की कार्रवाई की है। उधर, एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि वायरल ऑडियो में एक जनता के व्यक्ति से उपनिरीक्षक की संदिग्ध वार्तालाप हो रही है। जिस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने उपनिरीक्षक को लाइन हाजिर किया है। और ...