लातेहार, सितम्बर 23 -- लातेहार प्रतिनिधि। सार्वजनिक नव दुर्गा पूजा समिति लेधपा द्वारा सोमवार को 11वां कलश स्थापना जुलूस बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। जुलूस लेधपा दुर्गा बाड़ी से आरंभ होकर औरंगा नदी पहुंचा, जहां वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के बीच जल उठाया गया। तत्पश्चात कलश यात्रा पुनः दुर्गा बाड़ी पहुंचकर संपन्न हुई। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु महिलाओं और पुरुषों ने भाग लेकर देवी मां के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। आयोजन में समिति के रबिंद्र गुप्ता, मुकेश सिंह, रघु खरवार, जेठू सिंह, संपूर्ण सिंह, राजेंद्र सिंह, बीरेंद्र प्रसाद, शिवनारायण सिंह, पुरनचंद सिंह, अंकित कृष्णा प्रसाद, पंकज कुमार, बीडीओ सिंह एवं चंद्रदेव उरांव शामिल थे। पूरा कार्यक्रम धार्मिक माहौल और भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान क...