नई दिल्ली, फरवरी 1 -- Leather and footwear stock: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को आम बजट पेश करते हुए अलग-अलग सेक्टर के लिए कई अहम ऐलान किए। इसी के तहत वित्त मंत्री ने कहा कि जूता-चप्पल (फुटवियर) और चमड़ा क्षेत्र के लिए एक केंद्रित योजना शुरू की जाएगी। वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद फुटवियर और चमड़ा से जुड़े शेयरों में तूफानी तेजी आ गई।किस शेयर का क्या हाल बीएसई पर रिलैक्सो फुटवियर के शेयर की कीमत में करीब 9 प्रतिशत की तेजी आई और भाव 598.50 रुपये प्रति शेयर हो गया। इसके अलावा लिबर्टी शूज में 7.4 प्रतिशत की तेजी आई और भाव 395 रुपये पर पहुंच गया। कैंपस एक्टिववियर में 6.12 फीसदी (289.3 रुपये प्रति शेयर), बाटा इंडिया के शेयर में 2.8 फीसदी (1,288.49 रुपये प्रति शेयर) और मेट्रो ब्रांड्स के शेयर में 2.6 फीसदी (1,216.9 प्रति शेयर) की ब...