मेरठ, नवम्बर 29 -- कंकरखेड़ा के डाबका गांव के जंगल में चल रही लेदर फैक्ट्री पर बजरंग दल और हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री के अंदर गाय की खाल मिलने और गो-तस्करी का आरोप लगाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे संगठन के लोगों को शांत कराया और लेदर फैक्ट्री मलिक व अन्य कर्मचारियों को पूछताछ के लिए थाने पर लेकर पहुंची। बजरंग दल कार्यकर्ता रोहित धानक, हिमांशु कुमार व सर्वेश उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार शाम को संस्कृति मंडप से आगे एक छोटा हाथी रजवाहे से डाबका गांव ले जाया जा रहा था। इसमें कुछ मवेशी की खाल भरी थी। बताया कि टेंपो लेदर फैक्ट्री के अंदर चला गया। आरोप लगाया कि फैक्ट्री में गाय की खाल भारी मात्रा में रखी थी। रोहित और हिमांशु ने फैक्ट्री के बाहर हंगामा कर दिया। उनकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इ...