नई दिल्ली, अगस्त 21 -- अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने एक बार फिर बखेड़ा कर दिया है। इस बार मामला कोर्ट के अंदर का है और इसीलिए विवाद तेज होता नजर आ रहा है। काटजू ने हाल ही में एक महिला वकील को विवादास्पद सुझाव दिए हैं जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। उन्होंने कथित तौर महिला वकील को जज के सामने आंख मारने का सुझाव दिया है। दरअसल एक महिला वकील सोशल मीडिया पर उनसे सलाह लेने आई थी कि अदालत में किसी मामले पर प्रभावी ढंग से बहस कैसे की जाए। इस पोस्ट पर जवाब देते हुए काटजू ने लिखा, "जिन सभी महिला वकीलों ने अदालत में मुझे आंख मारी, उन्हें अनुकूल आदेश मिले।" ट्वीट वायरल होने के बाद इसे डिलीट कर दिया गया। यह भी पढ़ें- खुद से पूछो कि जनता का कितना पैसा खर्च हुआ; HC के कुछ जजों से ना...