धनबाद, दिसम्बर 27 -- धनबाद, वरीय संवाददाता यूनियन क्लब नए साल के जोरदार आगाज को तैयार है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 31 की रात को गीत-संगीत की महफिल सजेगी। आतिशबाजियों से नए साल का स्वागत होगा। शुक्रवार को 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर इव पार्टी की तैयारियों को लेकर यूनियन क्लब के पदधिकारियों ने प्रेस वार्ता की। सचिव विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लेडी किलर्स और डीजे पूजा जैसे ग्रुप धूम मचाएंगे। बताया कि वाचिका चौहान एंकर की भूमिका में होंगी। डीजे पूजा पूरे इवेंट की मुख्य आकर्षण होगी। बताया कि डीजे पूजा अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों को लुभाएगी। वहीं लेडी किलर्स ग्रुप एक फीमेल डीजे बेस्ड बैंड है, जो अपनी हाई एनर्जी और इलेक्ट्रीफाइंग परफॉर्मेंस से सबको झूमने पर मजबूर कर देगी। गुजबंप्स डांस टीम के साथ थिरकेंगे लोग क्लब के उपाध्यक्ष अमन सिंह ने...