धनबाद, मई 9 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास-चंद्रपुरा हीरक सड़क मार्ग पर लेडीडूमर पुल के समीप गुरुवार की शाम लगभग 5.30 बजे टाटा सूमो व ऑटो के बीच टक्कर हो गयी। सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि सूमो बाघमारा से कतरास श्यामडीह की ओर आ रहा था। जबकि ऑटो कतरास से बाघमारा की ओर जा रहा था। इसी बीच लेडीडूमर पुल के पहले दोनों के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में ऑटो संख्या जेएच10सीटी 1861 के परखच्चे उड़ गए और चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ऑटो अंगारपथरा का बताया जाता है। दुर्घटना में अटो पलट गया था, जिसे सड़क से हटाकर सीधा कर दिया गया। सूमो (संख्या जेएच 09 एई 5854) भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद सूमो छोड़ वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना पाकर कतरास थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व घटनास्थ...